रायपुर। कन्वेयर बेल्ट में फंसने से युवक की मौत हो गई है। बता दें कि ग्राम दोन्देकला निवासी सागर वर्मा 21 साल जो नूतन इस्पात एवं पावर प्लांट में कार्यरत था। जिसकी रात लगभग 11 बजे कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मौत हो गई। जिसे बिना परिजन की जानकारी के बिना कंपनी प्रबंधक द्वारा मेकाहारा भेज दिया गया है।जब उसके परिजन को उसकी मौत की खबर अन्य कर्मचारी के माध्यम से पता चला तो गांव के उसके दोस्त व परिजन ग्राम पंचायत के पदाधिकारीगण और समीपस्थ ग्राम जरौदा के सरपंच , उपसरपंच तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजू वर्मा मौके पर पहुंचकर जानकारी मांगी। वहीं नूतन प्लांट के अधिकारी के द्वारा गलत जानकारी दी गई।
जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार में युवक अकेले परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में परिवार को मुआवजा राशि की मांग कर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। वहीं मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंच गई है।