उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उनके साथियों ने गुरुवार रात 8 पुलिसकर्मियों को बेहद बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार यह पता चला कि मुठभेड़ के वक्त पोजीशन लेने के लिए सीओ देवेंद्र मिश्रा दीवार फांद कर एक घर के आंगन में कूद गए थे। यह घर विकास दुबे के मामा का था। इस दौरान पीछा करते हुए बदमाश घर में घुसे और सीओ के सिर पर कई गोलियां दाग दी। उनके शव को घसीटते हुए बाहर लाएं, यहां कुल्हाड़ी से उनके पैर को काटकर अलग कर दिया। बदमाशों ने पुलिसवालों की हत्या करने के बाद पांच शवों को एक के ऊपर एक रख दिया था। गुरुवार देर रात चौबेपुर थाना इलाके के बिकरु गांव में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा की अगुवाई में पुलिस बल हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गया था।
कानपुर में गुरुवार रात मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत, आरोपी विकास दुबे फरार
कानपुर में हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या