छत्तीसगढ़ – रायपुर कोरोना संकट के बीच देश में लोगों को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं दूसरी ओर कई परेशानी उनका पीछा भी कर रही है। रायपुर छत्तीसगढ़ से सब्जियों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं देखा गया है कि यहां रोजाना जो सब्जियां इस्तेमाल की जाती है ।जैसे टमाटर आलू आदि उसके भाव आसमान छू रहे हैं। एक तरफ लोगों को खाने को नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर सब्जियों के भाव जो इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं। यह आम जनता को परेशानी में डाल रही है।
टमाटर चिल्हर में 50 रुपए से लेकर 70 रुपए प्रति किलो तक चल रही है, वहीं आलू के भाव भी 25 से 35 रुपए किलो तक चले गए हैं।
इसके अलावा अन्य सब्जियों में शिमला
- मिर्च 75-80 रुपए,
- फुल गोभी 65-80 रुपये,
- मुन्नगा 40-60,
- कोचाई 50-70,
- करेला 30-50,
- अल्नाडी 25-40,
- लौकी 40,
- बरबटी 30-40,
- तोरई 20,
- बैगन 30-40 प्रति किलो में बिक रही है।