बिर्रा के सिलादेही का मामला हसदेव नदी के पुल से गिरी थी बाइक
जांजगीर-चांप बिर्रा- जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी पर बने सिलादेही बिर्रा पूल में एक जायलो कार ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बाइक सवार हसदेव नदी में गिर गए और बाइक पूल पर ही रह गई। नदी के रेतीले, पथरीले सतह में गिरने से पति पत्नी और बेटे की मौत हो गई, घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के सिलादेही की है। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस की डायल 112 की टीम को बुलाया और एंबुलेंस को भी कॉल किया मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक परिवार नगर थाना क्षेत्र के किरीत गांव का रहने वाला है क्योंकि पारिवारिक कार्य से जा रहे थे इस दौरान सिलादेही पूल में कार और उनके बाइक की आमने सामने टक्कर हुई। घटना में कार में सवार लोग भी घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है।
बाइट- बीएस खूंटियां एसडीओपी
Video Player