अलर्ट के बाद जिला अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी मीट और पॉल्ट्री विक्रेताओं को जानवरों में कांगो बुखार लेकर सावधान रहने की नसीहत दी है। इतना ही नहीं पालघर के कलेक्टर “डॉ मानेक गुरसाले” ने गुजरात सीमा से महाराष्ट्र में आने वाले पशुओं पर रोक लगा दी है। उन्होंने सभी मीट विक्रेताओं को हाइजीन और साफ सफाई रखने का विशेष निर्देश दिया है. इतना ही नहीं बिक्री के वक्त हाथ में ग्लव्स और मास्क पहने रहना भी अनिवार्य कर दिया है। गुजरात से महाराष्ट्र आए जानवरों की भी जांच करने का आदेश दिया गया है।