मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर मोदी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. महाराष्ट्र में दाऊद की प्रॉपर्टी की सबसे बड़ी नीलामी नवंबर में होने जा रही है. यह नीलामी स्मगलर्स और फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट के तहत की जाएगी. जिसके तहत 10 नवंबर को दाऊद की 7 प्रॉपर्टी की नीलामी होनी है.
बता दें कि कोरोना की वजह से यह नीलामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. और ये दाऊद की प्रॉपर्टी की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी होगी. 6 प्रॉपर्टी महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के मुंबाके गांव में स्थित हैं. इसके पहले दाऊद की महाराष्ट्र और मुंबई में कई प्रॉपर्टी की नीलामी की जा चुकी है.
वहीं साल 2018 में दाऊद इब्राहिम की मुंबई की संपत्ति 3 करोड़ से ज्यादा की संपति नीलाम की गई थी. जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. लिहाजा अब दाउद की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है.