श्रीनगर । उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में बुधवार की रात आतंकियों ने भाजपा नेता समेत उसके पिता व भाई की हत्या कर दी। आतंकियों ने तीनो को गोलियों से छलनी कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान कोई सुरक्षकर्मी उनके साथ नहीं था। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।जानकारी के मुताबिक मृतक बीजेपी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष शेख वसीम उर्फ वसीम बारी है। आतंकियों ने उनके साथ-साथ पिता व भाई को भी मौत की नींद सुला दिया। घटना तकरीबन कल 9 बजे की बताई जा रही है। स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल बांडीपोरा के मुस्लिमाबाद इलाके में आया। आतंकियों ने शेख वसीम के मकान की निशानदेही की। आतंकियों ने मकान के बाहर खड़े शेख वसीम, उनके पिता बशीर शेख और भाई उमर पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। खून से लथपथ तीनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।तीनों को मरा समझ आतंकी वहां से भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनकर भाजपा नेता के घर के पास ही स्थिति पुलिस चौकी और निकटवर्ती शिविरों से सेना के जवान पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने उसी समय पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। खून से लथपथ पड़े तीनों लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत लाया घोषित कर दिया।भाजपा नेता की सुरक्षा में 8 पर्सनल सिक्युरिटी अफसर (पीएसओ) तैनात किए गए थे। आईजी कश्मीर ने बताया कि इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि उनके पक्ष से भारी लापरवाही सामने आई है।