सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस जारी है। कोई इसका विरोध कर रहे हैं तो, कोई सपोर्ट में है। लेकिन रिचा चड्डा ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इस वजह से वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर थी। अब एक्ट्रेस ने ब्लॉग के जरिए अपनी बात रखी है। साथ ही सुशांत के लिए शोक जताने वाले कई डायरेक्टर पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि यह वही लोग हैं जो साथ सोने के लिए तैयार ना होने पर एक्ट्रेस को फिल्म से निकाल देते हैं। बिना नाम लिए रिचा लिखती है, कई डायरेक्टर्स को पिछले महीने सांत्वना मैसेज भेजते देखा गया। इनमें से कई ने अपने साथियों की फिल्मों को रिलीज से पहले ही बर्बाद कर दिया। ऐन मौके पर एक्ट्रेस को सिर्फ इसलिए रिप्लेस कर दिया क्योंकि उसने उसके साथ सोने से इंकार कर दिया था। कई लोग तो यह भविष्यवाणी कर चुके हैं कि इसका कुछ नहीं होगा। दूसरों का भविष्य देखने वाले ऐसे ही लोग अंत में अपने चेहरे पर अंडे की भूंर्जी बना कर बैठते हैं। आप भगवान नहीं हैं दुनिया को अपनी जद्दोजहद और सनकी पन से संक्रमित करना बंद करो।