रायपुर। छत्तीसगढ़ से एक्टर बनने का सपना लिए माया नगरी गई एक बेटी इन दिनों इंसाफ पाने के लिए ट्वीटर पर महाराष्ट्र सरकार की पुलिस से गुहार लगा रही है। इस बेटी का आरोप है कि आयुष तिवारी ने शादी का वादा करके दुष्कर्म करता रहा और उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर चोट पहुंचायी। ऐक्ट्रेस का कहना है कि यह सिलसिला करीब 2 साल तक चला। ऐसे में जब ऐक्ट्रेस ने इस बात की शिकायत आयुष के दोस्त राकेश शर्मा से की तो उसने भी पीड़िता का रेप किया।
पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि उसने 16 नवम्बर को वर्सोवा पुलिस से शिकायत की थी, मगर बहुत कोशिशों के बाद 25 नवम्बर को उनकी रिपोर्ट लिखी गयी। हालांकि, वर्सोवा पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी आयुष और राकेश के खिलाफ धारा 376 दर्ज कर ली है, जबकि दोनों की ही गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।