राजिम, छत्तीसगढ़। आरंग थाना इलाके के देवदा गांव में घर पर सो रहे एक युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस घटना में 40 फीसदी झुलसे पीड़ित को तत्काल मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच रोशन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है, आखिर आरोपी ने युवक को क्यों आग के हवाले किया ये पुलिस की पूछताछ में ही साफ हो पाएगा।