रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। जिसके कारण IAS लॉबी भी इसका शिकार होने से नहीं बच सकी है। रविवार को 2 आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।अब IAS नीलेश क्षीरसागर कोरोना संक्रमित मिले हैं। नीलेश कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। वर्तमान में एग्रीकल्चर के डायरेक्टर है। इसके अलावा रविवार को ही आईएएस कुंदन कुमार की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। कुंदन अभी कोरबा में जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ हैं।
राजधानी रायपुर पिछले कुछ समय से कोरोना के लिए नया हॉट स्पॉट बना हुआ है। आज 285 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमें रायपुर से 101, दुर्ग 37, बिलासपुर 30, कांकेर 24, बलौदाबाजार 18, बलरामपुर 11, रायगढ़ व बस्तर से 9-9, सरगुजा 7, राजनांदगांव व कोरबा से 6-6, कोण्डागांव 5, जांजगीर-चांपा, मुंगेली व सुकमा से 3-3, बालोद, गरियाबंद, कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 2-2, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले है।