रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस की डायल 112 वाहन की बोनट शराब,डिस्पोजल और चखना के साथ दिख रहे पुलिस जवानों का वीडियो वायरल होने के बाद अब एसएसपी अजय यादव ने मामले को संज्ञान में लिया है। वहीं दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक निजी होटल के पीछे झाड़ियों के पास गाड़ी खड़ी कर दोनो आरक्षक शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं एसपी ने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी तेलीबांधा को पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट बनाकर भेजने का कहा है। थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने प्रतिवेदन एसएसपी को भेज दिया है।