रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते सोमवार मकान मालिक ने सेंटरिंग लकड़ी से मार कर किरायदार 50 वर्षीय बुजुर्ग की बेहरमी से हत्या कर दिया। किराया बढ़ाने को लेकर मकान मालिक व किरायदार के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढ़ा और आरोपी मकान मालिक परमानंद मरकाम ने किरायेदार को सेंटरिंग लकड़ी से मार मौत के घाट उतार दिया। आज़ाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकुंड इलाके के उड़ियापारा का मामला