नई दिल्ली । लंबे वक्त और विवादों के बाद राफेल विमान आज भारत पहुंच रहा है। इसकी एंट्री के बाद भारत की शक्ति में कई गुना इजाफा होने वाला है। भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज भारत के अंबाला में पहुंचेगी।
पहली खेप में कुल पांच लड़ाकू विमान होंगे। करीब 7,000 किमी की दूरी तय करते हुए यह 5 विमानों की खेप आज दोपहर Ambala Airbase पहुंचेगी, जिन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे। राफेल विमानों के आने से पहले एयरबेस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और 3 किमी के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।
इन विमानों ने सोमवार को फ्रांस के मरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी। फ्रांस में भारतीय दूतावास की ओर से मंगलवार को जारी तस्वीरों के मुताबिक करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्रांस के टैंकर विमान ने इन विमानों में ईंधन भी भरा