जांजगीर-चांपा शक्ति/ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश बसंत पर एक युवक के द्वारा डंडे से बीती रात बड़ी क्रूरता पूर्वक वार किया गया, जिससे उसकी सिर पर गंभीर चोट आई है। मामले पर घायल प्रार्थी को उपचार हेतु सर्वप्रथम शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उनकी बेहतर उपचार हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
संबंधित मामले पर प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला करने वाला युवक का नाम आनंद अग्रवाल उर्फ विक्की है जिसके द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना मिलने पर शक्ति पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है एवं घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।।