रायपुर। पाकिटमारी का विरोध करने पर बदमाशों ने तीन लोगों से शराब दुकान में नगदी व मोबाईल फोन सहित चांदी की चैन लूट लिया। लोगों की मदद से लूट करने वाले एक आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया वहीं दो अन्य भाग गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार समता कालोनी रायपुर निवासी ललित साहु 30 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 06 जनवरी को रात्रि 07 बजे देशी शराब दुकान उरला में शराब खरीदने गया था। लाईन में लगकर शराब खरीदने के दौरान एक व्यक्ति ने पैकेट में हाथ डाला मना करने पर उसने जबरन गले में पहना चांदी की 10 तोला चैन अनुमानित कीमत 7500 रुपये को छीनकर अपने अन्य साथी को दे दिया। इसके कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति ने जितेन्द्र कुमार साहु गुढियारी निवासी का भी पांच सौ रुपये लूट लिया एवं शराब खरीदने आए लाल सिह राजपूत निवासी सिहोर मध्यप्रदेश का भी रेडमी कंपनी का मोबाईल पर्स में रखे 8900 रुपये लूट लिया। इसकी जानकारी शराब दुकान के बाहर निकलने पर हुई। जिसके बाद जितेन्द्र कुमार साहु ने 112 डायल कर कॉल कर घटना की सूचना पुलिस को दिया। लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को तीन युवक मिलकर शराब दुकान के बाहर खोज रहे थे तभी उक्त व्यक्ति दिखाई देने पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिये। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रविशंकर उर्फ बोचू उरला का रहने वाला बताया है। वहीं अपने साथी का नाम राकेश उर्फ भांचा व आकाश सतनामी एवं अन्य साथियों के साथ मिलीकर लूट करना स्वीकार किया है।