प्रभास के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में आएंगी नजर
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आईं थी कि प्रभास और पूजा हेगड़े की इस फिल्म का नाम ‘राधे श्याम’ होगा। लेकिन, मेकर्स ने अब ऐलान किया है कि वो जल्दी ही प्रभास और पूजा हेगड़े की इस फिल्म का टाइटल रिवील करेंगे। मेकर्स ने ट्वीट करते हुए फिल्म के टाइटल और फर्स्ट के अनाउंसमेंट की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है, ‘आप सभी जिस घोषणा का इंतजार कर रहे हैं! # प्रभास 20 का टाइटल और फर्स्ट लुक 10 जुलाई को आउट होगा।’
मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में होंगे
खबरों के मुताबिक, प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में नजर आएंगे है। बताया जा रहा कि मिथुन चक्रवर्ती इन फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म इस साल 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जॉर्जिया में हुई है।