चंडीगढ़ : पटियाला के सेंट्रल जेल में बुधवार को कैदियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. कैदियों के एक गुट ने पुलिस अधिकारियों पर पत्थरबाजी कर दी. इसमें डीएसपी समेत तीन अफसर घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब स्थिर है.
जानकरी के मुताबिक घटना तब घटी जब कारागाार के उप अधीक्षक वरूण शर्मा औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे. जांच के दौरान किसी बात को लेकर कैदियों के साथ उनकी बहस हो गई. इसके बाद कौदियों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
कैदियों की पत्थरबाजी से उनके सिर पर चोटें आई हैं। जिसके बाद उन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही दो और अधिकारी को मालूम चोटें आई है। मामले में 9 कैदियों के खिलाफ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।