नई दिल्ली । केरल के एर्नाकुलम में एक डरा देने वाला वाकया हुआ। दरअसल पुलिस विभाग में काम करने वाला एक फोटोग्राफर अस्पताल के बाहर पुलिस की कागजी कार्रवाई के लिए एक मृत व्यक्ति की तस्वीरें ले रहा था। इसी बीच उसे कुछ आवाजे सुनाई दी। वो आवाज उसी लाश के पास से आ रही थी।
फोटोग्राफर को शक हुआ तो वह मृत व्यक्ति के पास गया। उसने देखा की मृत अवस्था में लेटा शव धीमी आवाज में कुछ बोल रहा था। फोटोग्राफर बुरी तरह डर गया और भागते हुए पुलिस के पास गया। इसके बाद जिसे मरा हुआ समझ लिया गया था वह जिंदा निकला और अब उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
फोटोग्राफर का नाम टोमी थॉमस है। उसे एना॔कुलम जिले के कालामस्सेरी इलाके की एदाथाला पुलिस ने एक मर गए शख्स की तस्वीर लेने के लिए बुलाया था। जिसे मरा हुआ समझा जा रहा था उसका नाम है सिवादासन, उसका इलाज अब आईसीयू में चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अगर टोमी ने सही समय पर सिवादासन की आवाज सुनकर यहां नहीं पहुंचाया होता तो यह मर गया होता।