बेंगलुरू। कोरोना वायरस को लेकर भय का ऐसा माहौल है कि लोग करीबियों के दाह संस्कार में शरीक होने से डर रहे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक के बेलगावी में एक दिल दहलाने वाला नजारा सामने आया है। अथानी तालुका में एक व्यक्ति को परिवार के सदस्य की लाश को अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाने के लिए ठेले का सहारा लेना पड़ा क्योंकि आस पड़ोस के लोगों ने इस काम में उसकी मदद नहीं की। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, लोगों को संदेह था कि पड़ोसी की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।कर्नाटक में कोरोना के प्रसार पर रोक लगती नजर नहीं आ रही है। कर्नाटक में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,537 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ मरीजों की संख्या 59,652 हो गई है। राज्य में अब तक 1,240 मरीजों की जान भी जा चुकी है। यही नहीं तमिलनाडु में भी 4,807 नए केस सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 1,65,714 हो गई है। इस दौरान तीन हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। एक लाख 13 हजार से ज्यादा लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,403 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है।