हजार साल में एक बार दिखने वाला Neowise नाम का धूमकेतु 14 जुलाई से आसमान में स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा, धरती के उत्तरी गोलार्ध पर रहने वाले लोग इस धूमकेतु को नग्न आंखों से देख सकेंगे, यानी भारत में भी यह दिखाई देगा। Neowise अगले 20 दिनों तक लगभग 20 मिनट तक सूर्यास्त के बाद दिखाई देगा जिसे नग्न आंखों से देख सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह धूमकेतु 22- 23 जुलाई को धरती के सबसे नजदीक होगा, इस दिन इस की धरती से दूरी सिर्फ 100 मिलियन किलोमीटर होगी।