छत्तीसगढ़। रायपुर कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद अंतिम संस्कार कार्यक्रम में बड़ी लापरवाही सामने आई है। गुढ़ियारी के माता चौक इलाके में परिजनों के साथ मोहल्ले वालों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया।सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार करते हुए अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए।
मृतक के परिजन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित होने के बावजूद परिजनों ने मृत्यु भोज का आयोजन किया। लेकिन इसके बाद भी बीते 2 दिनों से जिला प्रशासन की टीम यहां नहीं पहुंची है।