अलीगढ़ – अलीगढ़ के जवा थाने को सूचना मिली कि जामा मस्जिद में कई लोग सामूहिक रूप से नमाज पढ़ रहे हैं। सूचना पर पुलिस मस्जिद पहुंच गई पुलिस ने मौके का वीडियो भी बनाया जहां करीब 20 से 25 लोग नमाज पढ़ रहे थे। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ लॉकडाउन महामारी नियम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं मस्जिद के मौलाना का आरोप है कि पुलिस ने उसको थाने में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और गंदी गंदी गालियों का इस्तेमाल किया. पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने कार्यवाही की मांग की है।