इंटरनेट डेस्क। अगर किसी व्यक्ति का किसी लडक़ी पर दिल आ जाता है तो वह उसकी खूबसूरती, उसकी शक्ल, शरीर की बनावट और चेहरे के बारे में नहीं सोचना है। उसके मन में तो बस उसे पाने की लालसा रहती है। उसे पाने के लिए तो वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है।
यहां तक कि जब उसे वह लडक़ी नहीं मिलती है तो वह अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लेता है।
ऐसा ही एक किस्सा ईरान का है। 19वीं सदी में ईरान की राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना के साथ भी ऐसा ही हुआ था। इस राजकुमारी के चेहरे पर मूंछे और घनी भौहें होने के साथ ही वह काफी मोटी भी थी। ऐसा होने के बावजूद भी राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना को काफी सुंदर माना जाता था।
बताया जाता है कि इस दौरान ज्यादातर नौजवान राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना के सुंदरता दीवाने थे और उनसे विवाह करना चाहते थे। राजकुमारी ने इन प्रस्तावों को ठुकरा कर कई नौजवानों का दिल तोड़ दिया था। यहां तक कहा जाता है कि राजकुमारी द्वारा विवाह के प्रस्ताव के ठुकराने के बाद 13 नौजवानों ने आत्महत्या कर ली थी।