पलामू:-मकान समतल करने के लिए कुछ ग्रामीण खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान उन्हें कुछ ऐसा निकलता हुआ नजर आया कि उसे देख कर हैरान हो गए। देखते ही देखते वे सभी उस पर झपट पड़े। फिर माल के बंटवारे को लेकर उनके बीच कहासुनी भी हो गई। इस दौरान जमीन के भीतर से सोने-चांदी के आभूषणों से भरा खजाना निकलने की जानकारी गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने कई कीमती आभूषण अपने पास रख लिए। मामला झारखंड के पलामू जिले का है। यहां खुदाई के दौरान मिले एक घड़े से इतने चांदी के सिक्के निकले कि सब हैरान रह गए दरअसल पलामू स्थित पांकी के नौडीहा गांव में जमीन में समतलीकरण कर रहे मजदूरों की आंखें उस समय फटी की फटी रह गई, जब उन्हें आभूषणों और सिक्कों से भरा घड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घड़े एवं सिक्कों को जब कर लिया।