सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक और एक्टर ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह एक्टर कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के सुशील गोवड़ा थे। 30 साल के सुशील ने यह कदम क्यों उठाया यह खुलासा अभी नहीं हो सका है। सुशील टीवी शो अंथापुरा में लीड रोल प्ले कर रहे थे, उनकी मौत की खबर से साउथ इंडस्ट्री हैरान है टीवी शो के अलावा सुशील की पहली फिल्म ‘सालगा’ रिलीज होने वाली थी। जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आने वाले थे उनकी फिल्म के डायरेक्टर (दुनिया विजय )ने लिखा जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मैंने सोचा ये हिरो मटेरियल बंदा है। वो तो फिल्म रिलीज होने से पहले ही हमें छोड़ गया। समस्या भले जो भी हो आत्महत्या उसका हल नहीं है।