भिलाई । कोरोना काल में IIT भिलाई लगातार रिसर्च कर लोगों की जिंदगी को आसान बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। बीते दिनों कोरोना वॉरियर्स की सेफ्टी के लिए सस्ता फेस मास्क बनाया था। इसमें अब और इजाफा किया है। अब IIT भिलाई ने एक ऐसा मास्क बनाया है जो नाक और मुंह के साथ-साथ पूरे सिर को ढंक सकेगा। इसके साथ ही आधे घंटे बाद दोबारा उपयोग में लाया जा सकेगा।
डायरेक्टर प्रो. रजत मूना ने बताया कि इस फेस मास्क को मैकेनिकल विभाग ने बनाया है। यह कोरोनावीरों, चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इससे पहले जो फेस मास्क बनाया गया था उसका उपयोग एम्स रायपुर और पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर -9 अस्पताल में किया जा रहा है। इसमें बहुत कम खर्च आया था। इस काम के लिए आईआईटी के शोधकर्ता, संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र शामिल हैं।