भोपाल: पूर्व विधायक और वर्तमान में भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी का रविवार रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मनमोहन शाह को चार दिन पहले भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार शाम उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें पहले दो अटैक आ चुके थे, जिसके बाद रविवार को उन्हें तीसरा अटैक आया।