बहुत कम समय में सीमित संसाधनों से तैयार हुए गरियाबंद के डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल से 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके, सी.एम.एच.ओ. डॉ. नवरत्न ने बताया कि अस्पताल प्रभारी डॉ. जय कुमार पटेल के निर्देशन में सभी मरीजों का इलाज प्रशिक्षित टीम के द्वारा किया गया। टीम के सदस्यों में देवभोग सी.एच.सी. के चिकित्सक, जिला अस्पताल की नर्स व अन्य स्टाफ शामिल है। जो कि अपने घर बार छोड़कर यही निवासरत है। इस अस्पताल में पूरी निगरानी (सीसीटीवी) कैमरे व अन्य आधुनिक तरीके से की जा रही है। व मरीजों की जांच के लिए अत्याधुनिक (ईसीजी) इकोकार्डियोग्राफी व ऑटो एनालाइजर है।वर्तमान में यह सब जांच की सुविधा गिने-चुने जिला अस्पतालों में ही है। यहां 9 बिस्तरों वाला (आई.सी.यु.) गहन चिकित्सा इकाई की भी सुविधा लोगों को मिलेगी।
Home
कोरोनावायरस
Covid-19 छत्तीसगढ़:-गरियाबंद जिले के कोविड-19 अस्पताल से 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए