
पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस सयाली द ट्रेन और घोस्ट जैसी फिल्म में दिखाई दे चुकी हैं. द ट्रेन में उनकी और इमरान हाशमी की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी
सयाली भगत मां बन गई . हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप और बच्चे की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.सयाली के इस पोस्ट करते ही फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
सयाली ने नवनीत प्रताप सिंह के साथ शादी की थी और इसके बाद से ही फिल्मों से दूर हैं.
के साथ ही सयाली ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. सयाली भगत की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक उनकी बेटी का नाम इवांका सिंह है.
सयाली ने साल 2004 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था. साल 2007 में उन्होंने फिल्म द ट्रेन से बॉलीवुड में कदम रखा था.
सयाली द ट्रेन और घोस्ट जैसी फिल्म में दिखाई दे चुकी हैं. द ट्रेन में उनकी और इमरान हाशमी की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी.