दुर्ग : जिले के पुलगांव थाना इलाके के नगपुरा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम अक्षय यादव है. आग नगपुरा गांव स्थित एक किराना और हार्डवेयर दुकान के गोदाम में लगी थी. गोडाउन में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए. आग की लपटे इतनी भयानक थी की देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.