कोरबा। दर्री स्थित सीएसईबी पश्चिम संयंत्र के क्रेशर में कुछ दिनों पहले ऊंचाई पर कार्य करते समय नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।) मामले में दर्री पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही थी। विवेचना में कार्य के दौरान श्रमिक के बिना सेफ्टी किट के कार्य करना पाया गया। इसमें सेफ्टी नियमों की अनदेखी के लिए ठेका कंपनी महामाया इंटरबेस के रमेश पाल सहित सीएसईबी के सिविल इंजीनियर व सेफ्टी ऑफिसर सहित अन्य सिविल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही मानी गई है। दर्री पुलिस ने उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का जुर्म दर्ज किया है।