
बलौदाबाजार। जिले में आज 30 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. बलौदाबाजार में नए संक्रमित मिलने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है. एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि की है. आज मिले सभी मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ही है. जिसमें 1 मरीज ग्राम अहिल्दा से है, बाक़ी सभी मरीज लवन एवं धाराशिव से हैं.