रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पहुंच चुका है। राज्य में एक रोज में कुल 1346 नए मरीज चिन्हित किए गए। छत्तीसगढ़ कोरोना के मामले में 30000 के पार पहुंच गया है। अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 30092 हो गई है। जिनमें 13520 एक्टिव मामले हैं। आज 485 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 16303 हो गई है। आज 7 मरीजों की मौत के साथ यह आंकड़ा 269 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 231 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई। जिनमें राजधानी रायपुर जिले से 151, महासमुंद से 19, सूरजपुर से 14, बस्तर से 12, रायगढ़ से 11, बेमेतरा से 07, बालोद से 06, कबीरधाम से 03, दुर्ग गरियाबंद और कोरबा से 02-02, धमतरी और बलौदा बाजार से एक एक नए मरीज मिले हैं। आज मिले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किए जाने की प्रक्रिया जारी है।