नई दिल्ली: नेपाल के कृषि मंत्रालय के सर्वेक्षण विभाग की रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है कि चीन ने नेपाल की कई हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। यहां पर चीन अपनी आउटपोस्ट भी बना रहा है चीन को लेकर यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब खुद नेपाल चीन के समर्थन और उसकी चाल में आने के बाद भारत को सीमा पर आंख दिखाने से गुरेज नहीं कर रहा है। हाल ही में नेपाल की संसद ने एक ऐसे विवादित नक्शे को पास किया है जिसमें भारत के कुछ इलाकों को नेपाल की सीमा में दिखाया गया है। लेकिन चीन की सय पर सीमा विवाद का राग छेड़ने वाले नेपाल की खुद की जमीन पर चीन ने कब कब्जा किया उसको पता ही नहीं चला।