रायपुर। पुलिस ने करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाला पेंटल टेक्नोलाजी इंडिपेन्टेड टी.वी. का डायरेक्टर अंतर्राज्यीय आरोपी विवेक प्रकाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया प्रीति सिंगल मुंदडा ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके द्वारा छ0ग0 में जोनल डिस्ट्रीब्यूटरशीप प्राप्त किये जाने हेतु पेंटल टेक्नोलाजी इंडिपेन्टेड टी.वी. कंपनी के हेड अतुल मिश्रा, विवेक प्रकाश व अजय राठौर सहित 1-2 डायरेक्टरांे से संपर्क करने पर उनके द्वारा प्रार्थिया को प्रलोभन देने पर प्रार्थिया द्वारा मार्च 2019 तक 15 करोड 44 लाख रूपयों की राशि कंपनी के एकाउंट नंबर पेंटल टेक्नोलाजी नोबल बैंक 1001014002415 इंडिपेन्टेड टी.वी. एच.डी.एफ.सी बैंक एकाउंट नंबर 50200032045531 पेंटल टेक्नोलांजी पंजाब नेशनल बैंक एकाउंट नंबर 2726005500000801 में अलग – अलग दिनांक व किश्तों में इस प्रलोभन में जमा की गई कि 500 चैनलांे का प्रकाशन सहित संपूर्ण छ0ग0 से रिटेलर के रूप मंे कमीशन की राशि प्राप्त होगी जो प्रति माह लाखों में होगी। उनके द्वारा लिये गये इस प्रलोभन पर प्रार्थिया 16 करोड रूपयें की राशि जमा कर दी। जिसे कंपनी द्वारा पूर्णतः हडप कर लिया गया और संपूर्ण चैनलों का प्रसारण राशि प्रदाय कर लिये जाने के उपरांत भी बंद कर दिया गया है। जिससे प्रार्थिया सहित भारत में हजारो बेरोजगारांे से इसी तरह राशि प्राप्त कर संपूर्ण राशि गबन कर प्रसारण बंद कर दिया गया। जिस पर पेंटल कंपनी के डायरेक्टर विवेक प्रकाश एवं अन्य के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 24/20 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Latest article
CG BREAKING : यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस का एक्सीडें, कई लोग घायल, पुलिस...
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक तेज रफ़्तार से जा रही नियंत्रित यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में एक पुलिस...
ईशान किशन ने इतने गेंद में जड़े 19 चौके और 11छक्के, 173 रनों की...
नई दिल्ली: ईशान किशन (Ishaan Kishan)की दमदार पारी के दम पर झारखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 422 रन बनाए। ईशान के अलावा...
बड़ी खबर : 14,580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई पूरी, 9वीं से 12वीं कक्षा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 14,580 नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आखिरकार दो साल बाद पूरी हो गई है, लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय अभी केवल...