केशकाल। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, और नगरीय क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है, जिसके चलते आम जन के साथ साथ शासकीय परिसरों के अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने गए केशकाल थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी व उनके परिवार के 12 लोगो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
बता दें कि इससे पहले भी केशकाल थाना स्टाफ के 1 महिला व 3 पुरुष आरक्षक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसके बाद मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के पश्चात थाना प्रभारी व 5 आरक्षकों व उनके परिवार सहित 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मंगलवार को कुल 15 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है ।