पेंड्रा । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है रोजाना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं इस बीच खबर आ रही है कि पेंड्रा-गौरेला के 2 IAS अधिकारियों के स्टाफ में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद इनके कार्यालय सील कर दिए गए हैं ।
SDM मयंक चतुर्वेदी के ड्राइवर के अलावा एडिशनल कलेक्टर अजीत बसंत के ड्राइवर और गनमैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने दोनों IAS अधिकारियों के कार्यालयों के कुछ हिस्सों को सील करने के आदेश जारी किए हैं। कंटेनमेंट जोन के संबंध में कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों के कमरों के साथ ही साथ अगल- बगल के कमरों और स्टेनो कक्ष को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।