बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक तेज रफ़्तार से जा रही नियंत्रित यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी है, वहीं दर्जनों यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं। यह हादसा कटगी गांव के करीब का है। जानकारी के मुताबिक बस गिधौरी से बलौदाबाजर जा रही थी।
यह घटना लगभग दोपहर एक-दो बजे की बतायी जा रही है। तेज रफ्तार बस गिधौरी से बलौदाबाजार जा रही थी। इस दौरान जब बस गिधौरी के कटगी गांव के करीब पहुंची तो बस का नियंत्रण बिगड़ गया। इस दौरान बस ने सामने से बाइक पर आ रहे कांस्टेबल को बस ने अपनी चपेट में ले लिया, वहीं बस खाई में गिर गयी।