वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के दिग्गज पहलवान अंडरटेकर ने अपने फैन्स का धन्यवाद करते हुए रविवार को डब्ल्यूडब्ल्यूई से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
अंडरटेकर ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अब उनके लिये रिंग में और कुछ हासिल करने को बाकी नहीं रहा है।
1990 से डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में उतरकर अपने फैन्स का मनोरंजन करने वाले अंडरटेकर ने अपने संन्यास का ऐलान उनके जीवन पर आधारित हाल ही रिलीज में हुए डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द लास्ट राइड’ में किया।
अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान हर चैम्पियनशिप और लगभग हर पॉसिबल इवेंट में जीत दर्ज की है मैच जीतने की लय हाल ही में खत्म हुई जब रेसलमेनिया 33 में उनका सामना रोमन रेन्स के खिलाफ हुआ था।
हालांकि इसको लेकर अंडरटेकर ने कहा कि वह करियर के उस प्वाइंट पर हैं जहां अब उनके अंदर के योद्धा को आराम करना चाहिये। रिंग में अब और कुछ भी हासिल करने के लिये नहीं बचा है।