रायपुर। पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक पर स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी पीए बनकर ठगी करने का आरोप है। आरोपी को मुंबई से बांद्रा पुलिस के सहयोगी से गिरफ्तार किया गया है। युवक पंजाब के मोहाली के रहने वाला है।
फिलहार आरोपी अभी मुंबई में ही है, जिसको कस्टडी में लेने के लिए जल्द ही रायपुर पुलिस रवाना होगी, इस आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी का नाम बलदेव सहगल ने बताया है, लाकडाउन के दौरान लोगों को मदद पहुंचाने के नाम पर वह पैसे की मांग कर रहा था। आरोपी बलदेव सिंह सहगल के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 419, 420 भादवि। के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Breaking: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के पीए बता कर कर रहा था ठगी हुआ गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री का पीए बताकर लोगों से करता था ठगी