महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्लासनगर शहर में कोरोना की ड्यूटी कर रहे 12 डॉक्टरों को विश्राम गृह के प्रबंधन ने आधी रात को निकाल दिया, क्योंकि स्थानीय नगरपालिका ने 6 महीने से किराया नहीं दिया है. अधिकारियों ने आज बताया कि उल्लासनगर महानगरपालिका ने इन डॉक्टरों को तैनात किया था और उसे ही इनके रहने का किराया देना था.
महानगरपालिका के जनसंपर्क अधिकारी युवराज बडाणे ने संपर्क करने पर बताया कि नगर निकाय ने हाल में चैरिटेबल ट्रस्ट जो इसको 3 महीने के किराये का भुगतान किया है और शेष किराया भी जल्द चुका दिया जाएगा. ट्रस्ट ही विश्राम गृह का संचालन करता है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ट्रस्ट ने ऐसे वक्त में यह कदम उठाया जब ये डॉक्टर उल्लासनगर में कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए जरूरी सेवा मुहैया करा रहे हैं.