उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी वजह से लखनऊ स्थित पार्टी कार्यलय को अगले सोमवार तक बंद रखा जाएगा. ये जानकारी पार्टी की ओर से ट्विटर के जरिए दी गई.
समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट करके कहा गया कि पार्टी कार्यालय में कार्यरत कुछ लोगों में शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई गई. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके मद्देनजर सावधानी और बचाव के तौर पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा.