रायपुर। शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित राम मंदिर के सामने दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। कार सवार बुजुर्ग दंपत्ति को चोटे आई हैं। राममंदिर के सामने आधी रात को होंडा डब्ल्यूआरवी और बीएमडब्ल्यू एक्सयूवी के बीच जोरदार टक्कर हुई। तेज रफ्तार BMW XUV WB-06-B-6994 एयरपोर्ट की ओर से आ रही थी।वीआईपी रोड टर्निंग तरफ से आ रही होंडा डब्ल्यूआरवी कार CG04-LV-3344 में जोरदार टक्कर मार दी। इससे होंडा कार में सवार गुलमोहर कॉलोनी राम नगर निवासी इंदर सिंह सलुजा और उनकी पत्नी जो अपनी बेटी के घर जा रहे थे।दोनों घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएमडब्लयू कार चला रही दोनों लड़कियां नशे में थी। ऐसा बताया जा रहा है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने दो युवतियों समेत एक युवक को हिरासत में लिया था लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस को कार्रवाई के लिए कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल अभी तक कार्रवाई की कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।