BREAKING : 9वीं कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी, मोबाइल में डाउनलोड किया था PUBG

कोटा: राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 9वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।रेलवे कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सीआई हंसराज मीणा ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का पता चला है कि छात्र मोबाइल गेम का आदि था। मृतक ने 2 दिन पहले ही पब्जी गेम डाउनलोड किया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।