रायपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. क्या आम और क्या खास, सभी इसकी चपेट में हैं. मंत्रालय से लेकर मंत्रियों आईएएस और आईपीएस के बंगलों में वायरस धावा बोल चुका है.
वहीं अब जनसंपर्क आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. आईएएस ने खुद इसकी जानकारी ट्वीटर पर दी है. इसके साथ ही उन्होंने कॉन्टेक्ट में आए लोगों को भी सुरक्षित रहने की अपील की है. बता दें तारण प्रकाश सिन्हा मुख्यमंत्री के डिप्टी सिक्ररेट्री भी हैं.
गौरतलब है कि तारण सिन्हा कोरोना पॉजिटिव आने वाले 6वें आईएएस हैं. इससे पहले नीलेश क्षीरसागर, कुंदन कुमार, जयवर्धने, रजत कुमार, विनित नन्दनवार भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
बता दें राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 861 पहुंच गई है. जिनमें से 16 हजार 303 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए है. जबकि 13 हजार 289 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में अब तक 269 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.