नई दिल्ली : क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर आ रही है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी बार 2018 में खेला था, लेकिन अब वह किसी भी फर्मेट में खेलते नहीं दिखेंगे.
साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर महज 17 साल की उम्र में पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. पार्थिव पटेल इस साल IPL में RCB का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया.
पार्थिव पटेल ने ट्विटर के जरिए क्रिकेट को अलिवदा कहने का एलान किया है. पटेल ने लिखा, ”मैं आज अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं. बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा जताते हुए 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया. बीसीसीआई ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.”