मुंबई : ससुराल सिमर का, ब्योमकेश बक्शी, जीनी और जीजू जैसे कई लोकप्रिय सिरियल्स में काम करने वाले मशहूर एक्टर आशीष रॉय का निधन हो गया. वह लंबे वक्त से किडनी संबंधित दिक्कतों से जूझ रहे थे. उन्होंने ओशिवारा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली.
जया भट्टाचार्य और झूमा मित्रा जैसे उनके तमाम दोस्त आशीष के परिवार को सांत्वना देने उनके घर के लिए रवाना हो गए हैं. मालूम हो कि आशीष की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें इसी साल ICU में एडमिट करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से आर्थिक मदद करने की मांग की थी.