शो भाबीजी घर पर हैं फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. अगस्त 2020 में सौम्या टंडन ने शो छोड़ने का निर्णय ले लिया. सौम्या के शो छोड़ने की खबर से फैंस शॉक्ड रह गए. शो में सौम्या टंडन गौरी मैम यानी अनीता भाभी का किरदार निभा रही थीं. उनका कैरेक्टर काफी फेमस था. शो में वो लगभग 5 साल तक रहीं. उनके शो छोड़ने के बाद से अभी तक कई एक्ट्रेस के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें इस रोल के लिए ऑफर किया गया.
कौन निभाएगा अनीता भाभी का किरदार?
, नेहा पेंडसे के इस रोल को करने की खबरें हैं. मेकर्स ने पहले भी नेहा को अप्रोच किया था लेकिन चीजें काम नहीं कर पाईं. फिर 4 महीने बाद मेकर्स ने नेहा से दोबारा कनेक्ट किया और खबरें हैं कि इस बार डील फाइनल हो गई है. नेहा अब अनीता भाभी का रोल निभांएगी. उनके जल्द ही शूटिंग शुरू करने की खबरें हैं. हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.