सागर : जिले के रहली रोड के कडता के पास मंगलवार की रात एक बड़ी घटना हो गई. मवेशियों से भरी ट्रक बीच रास्ते में ही पलट गई. हादसे में करीब 44 गायों की मौत हो गई है. वहीं 6 गायों को बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक के अनियंत्रित होने के चलते यह दुर्घटना हुई है.
ट्रक में भरे मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. घटना में ट्रक चालक सुरक्षित बताया जा रहा है जो हादसे के बाद फरार हो गया है. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कुछ मवेशियों की जान बचा ली गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.